India News (इंडिया न्यूज़), Sharad Pawar Retirement, मुंबई: NCP चीफ शरद पवार ने आज मंगलवार के दिन रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। शरद पवार ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। इस खबर के सामने आते ही सिर्फ पार्टी नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग हैरान रह गए हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी पवार के इस्तीफे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “शरद पवार साहब का इस्तीफा एक आश्चर्यजनक बात है। ऐसे समय में जब सभी पार्टी भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई हैं, ऐसे समय में उनके इस्तीफे से एक अनुभवी नेतृत्व की कमी खलेगी। उनके जितने भी साथी हैं, जो कमेटी बनी है वो विचार करे और शरद पवार साहब को मना ले, यही हम अपेक्षा करते हैं”
Also Read: शरद पवार ने जैसे ही किया रिटायरमेंट का ऐलान, हॉल में बैठे पार्टी नेताओं की बेचैनी