India News (इंडिया न्यूज), Fourth Largest Economic Superpower : भारत अपनी अर्थव्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है। इसका असर भी दिखता हुआ नजर आ रहा है। जापान को पछाड़ भारत दुनिया की चौथी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। अब इसको लेकर देश में राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ मोदी सरकार इसे बड़ी उपलब्धियों में गिन रहा है, तो वहीं पर कांग्रेस ने इसको लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है।

असल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि प्रति व्यक्ति आय पर बात कीजिए, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई की बात करें, मध्यम वर्ग जो EMI देने के संघर्ष से जूझ रहा है उसकी बात करें।

45 साल का जो बेरोजगारी का रिकॉर्ड टूटा, उसकी बात करें

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर आगे हमला करते हुए कहा, “अगर हम एमएसएमई सेक्टर की बात करें या बेरोजगारी का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की बात करें, तो हमें समझ में आएगा कि आपके ये चमकदार आंकड़े आम आदमी को भी प्रभावित कर रहे हैं। आम आदमी के जीवन पर चर्चा करें। यह कहना ठीक है कि हम इस देश या उस देश से आगे बढ़ गए हैं, लेकिन देशवासियों से पूछिए कि उन्होंने कितनी प्रगति की है।”

भारत बना 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कल देश को बताया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश ने जापान को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया है। सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अभी माहौल अच्छा है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। अभी हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है।

ये देश हैं भारत से आगे?

जानकारी के लिए बता दें कि आईएमएफ के आंकड़ों का हवाला देते हुए नीति आयोग के सीईओ सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है। अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी हैं। अगर हम योजना के मुताबिक काम करते रहे तो अगले 2.5-3 साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

‘कर्ज में हूं, एक मकान…’, CBI की चार्जशीट पर बोले सत्यपाल मलिक, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

साथ आएंगे उद्धव और राज ठाकरे…!आदित्य ठाकरे ने दे दिया बड़ा बयान, महाराष्ट्र की सियासत में मचा हड़कंप