India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Bhopal Visit : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (3 मई 2025) को पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे राहुल ने पाक के साथ सीजफायर के मसले पर निशाना साधते हुए कहा कि, ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। यहां पर राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ आरएसएस पर भी बड़ा हमला किया।
उन्होंने कहा कि, इतिहास गवाह है यही बीजेपी-आरएसएस का कैरेक्टर है, ये हमेशा झुकते हैं। राहुल के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने 1971 की जंग का भी जिक्र किया और इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी और पीएम मोदी के जंग के बीच लिए गए फैसलों की तुलना भी की। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
‘इंदिरा गांधी ने कहा मुझे जो करना है वो करूंगी’
1971 के युद्ध की बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद भारत ने पाकिस्तान को तोड़ दिया था। कांग्रेस के शेर और शेरनियां महाशक्तियों से लड़ते हैं और कभी झुकते नहीं हैं। इंदिरा गांधी के समय में एक फोन कॉल नहीं बल्कि सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा कि मुझे जो करना है मैं करूंगी।
कांग्रेस पार्टी आत्मसमर्पण नहीं करती है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल आत्मसमर्पण करने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि महाशक्तियों के खिलाफ लड़ने वाले लोग हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा, एक तरफ कांग्रेस पार्टी और देश का संविधान है. दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस है, जो संविधान को खत्म करने में लगी हुई है।
‘जाति जनगणना पर सरकार का सरेंडर’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने कहा है कि हम सामाजिक न्याय के लिए लड़ेंगे और जाति जनगणना को लोकसभा में पारित कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, नितिन गडकरी ने इस पर बहुत कुछ कहा, लेकिन उन पर कुछ दबाव था और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।
भाजपा-आरएसएस के लोगों ने दबाव में जाति जनगणना की बात की है, लेकिन जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं। ये लोग देश में न्याय नहीं चाहते हैं।”
‘तो क्या PM मोदी के नाम का…’, Operation Sindoor पर CM मान का विवादित बयान, मचा सियासी बवाल