India News (इंडिया न्यूज), Salman Khurshid On Article 370 Abrogation : भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के बाद के बाद दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजा गया गया है, जिनका काम पाक के आतंकी चहरे को सामने लाने का है। इसी कड़ी में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया भी पहुंचा है, जहां पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आर्टिकल 370 को लेकर बड़ा बयान दिया है।
खुर्शीद ने एक प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में कहा कि संविधान के आर्टिकल 370 ने कश्मीर में लंबे समय से ये धारणा बनाई हुई थी कि वह बाकी भारत से अलग है और सरकार ने जब इसको हटा दिया तो ये धारणा भी खत्म हो गई।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी। इसका ज्यादातर हिस्सा संविधान के अनुच्छेद 370 में सरकार की सोच में परिलक्षित होता था, जिससे किसी तरह यह धारणा बनती थी कि यह देश के बाकी हिस्सों से अलग है लेकिन अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और आखिरकार इसे खत्म कर दिया गया।
‘केंद्र सरकार के फैसले से क्षेत्र में समृद्धि बढ़ी’
सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के फैसले से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आए हैं और समृद्धि बढ़ी है। इसके बाद चुनाव हुए और 65 प्रतिशत मतदाताओं ने इसमें हिस्सा लिया। आज कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है और इसलिए लोग जो कुछ भी हुआ है, कश्मीर में जो समृद्धि आई है उसे पूर्ववत करना चाहते हैं।
दुनिया के सामने आएगा पाक का सच
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा कर रहा है। इन सभी देशों में जाकर ये मंत्री पाक का असली चेहरा दुनिया के सामने लाएंगे।