India News (इंडिया न्यूज़), India Mumbai Meeting, रिपोर्टर- अभिषेक शर्मा: इंडिया गठबंधन में अभी से दरार दिखती हुई दिखाई दे रही है। मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में कपिल सिब्बल की अचानक एंट्री से कांग्रेस के कुछ नेता नाराज हो गए। इंडिया मीटिंग में कपिल सिब्बल को आधिकारिक तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था। लेकिन आज इंडिया गठबंधन के सुबह के फोटो सेशन के दौरान कपिल सिब्बल अचानक पहुंच गए और इस वजह से कांग्रेस के कई नेता नाराज हो गए।
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने तुरंत ही कपिल सिब्बल की अचानक एंट्री पर उद्धव ठाकरे के सामने खेद जताया, हालांकि फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे किसी से कोई आपत्ति नहीं है। आखिर में इंडिया गठबंधन के फोटो सेशन में कपिल सिब्बल भी शामिल हुए। महाविकास अघाड़ी ने बैठक में कपिल सिब्बल का स्वागत भी किया। कपिल सिब्बल पिछले साल मई 2022 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था।
यह भी पढ़े-
- मुंबई में इंडिया गठबंधन की औपचारिक बैठक शुरू, नेताओं ने लिया ग्रुप फोटो
- यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘अस्त होता हुआ सूरज है सपा