कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, एक तरफ जहाँ गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है वहीं दूसरी तरफ हिमाचल की जनता के दिलों में बीजेपी की बड़ी जगह बनाने के लिए पीएम मोदी रैलियां कर रहे हैं. जनता को सम्बोधित कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. वह कांगड़ा के चंबी मैदान से जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और बीजेपी को लेकर कहा कि केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्थिरता और सुशासन दिला पाने में सक्षम है.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार न ही दे पायेगी और न वो चाहती है. आप खुद ये देखिए और समझिये कि इनकी दो-तीन ही जगह सरकार बची है. पीएम ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप बताइये कांग्रेस राज्य से कभी विकास की खबर आती है ? सिर्फ झगड़े की खबर आती है. कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार, कांग्रेस यानी विकास में रोड़ा.पीएम ने कहा कि कांग्रेस का आधार आज भी परिवारवाद ही है. और परिवाद के दम पर चलने वाली पार्टी जनता की हित नहीं होती, ऐसी सरकार कभी विकास नहीं कर पाएगी।
पीएम ने गिनाये भाजपा सरकार के काम
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस सम्बोधन के दौरान भाजपा सरकार में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को भी गिनाना शुरू कर दिया। पीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई,प्रदेश की बीजेपी सरकार ने गृहिणी योजना चलाया तो इसमें और भी लोग जुड़ गए. केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई, हिमाचल की भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना से और लोगों को इसमें जोड़ दिया. इस तरह से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार जनता हित में काम कर रही है. वहीं कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पेंशन की उम्र 80 साल कर दी और साथ में कमाई की शर्त रखी. बीजेपी सरकार ने पेंशन की उम्र को घटाकर 60 साल कर दिया और कमाई की शर्त को भी हटा दिया. इस से लाखों वरिष्ठ नागरिकों को नफा पहुंचा।