इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, ( Congress Party) : कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी टूट-फूट को जोड़ने की कवायद शुरू की गई है। एक ओर जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो की यात्रा पर निकले हैं तो वहीं पार्टी के अंदरूनी कलह को समाप्त करने के लिए पहल हो रही है।

इसके तहत शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक को पत्र लिखकर बताया कि पीसीसी के उन सभी डेलीगेट्स को क्यूआर कोड-आधारित आईडी कार्ड जारी कर रहे हैं जिनके पास कांग्रेस समितियां हैं। इस तरह क्यू आर कोड जारी करने का पहल पहली बार किया गया है। पार्टी के सांसदों में शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम समेत पांच सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे।

पहले मिस्त्री ने किया था इनकार

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से एक दिन पहले इन सांसदों ने मिस्त्री को पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की सूची सार्वजनिक करने की मांग की थी। जिस पर मिस्त्री ने जवाब भेजा है। हालांकि पहले भी थरूर समेत कई नेता इस तरह की मांग कर चुके हैं लेकिन उस वक्त मिस्त्री ने यह कहकर मांग को ठुकरा दिया था कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है लेकिन, इस तरह सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, इससे इन सूची का दुरपयोग किया जा सकता है।

चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाले जी-23 ग्रुप के दो मेंबर है शामिल

मिस्त्री को पत्र भेजने और कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्न उठाने वाले सांसदों में दो जी-23 ग्रुप मेंबर हैं। शशि थरूर और मनीष तिवारी सोशल मीडिया के जरिए यह आवाज उठा चुके हैं कि पार्टी की वेबसाइट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की सूची सार्वजनिक की जाए तो इससे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाला नेता इस जानकारी को हासिल कर चुनाव में भाग ले सकता है। इससे पारदर्शिता आएगी।

ये भी पढ़े : आत्मनिर्भर भारत : तीसरी वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल में तोड़ा बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड, 52 सेकेंड में पकड़ी 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

ये भी पढ़े : मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामला: कारोबारी नासिर के ठिकानों पर ईडी के छापे, मिला नोटों का अंबार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube