Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की काउंटिंग जारी है और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। लेकिन नतीजों से पहले कांग्रेस में कलह नजर आ रही है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के काउंटिंग एजेंट सलमान सोज ने फर्जी वोटिंग की शिकायत की है।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पलटवार कर कही ये बात
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सोज बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सलमान सोज़ ने इसकी शिकायत कांग्रेस के चुनाव समिति के चेयरमैन से की है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि यूपी तेलंगाना, पंजाब में फेक वोटिंग हुई है। हालांकि गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस के चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच टक्कर
अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच टक्कर है। बैलेट से ये चुनाव हुआ है इसलिए रिज़ल्ट आने में दोपहर तक का वक्त भी लग सकता है। लेकिन उससे पहले पार्टी में अंतर्कलह देखने को मिल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9 हजार 915 प्रतिनिधियों में से 9 हज़ार 500 से ज़्यादा ने अलग-अलग पीसीसी कार्यालयों और AICC मुख्यालय में मतदान किया था। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव नतीजे से पहले खड़गे समर्थकों को जीत का पूरा भरोसा है। खड़गे समर्थक उनके पोस्टर लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं। बता दें, 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी ने भी थोड़े समय के लिए इस पद पर कब्जा किया और 2019 की चुनावी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था।