India News (इंडिया न्यूज),Ambedkar Campaign: गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए अंबेडकर बयान को कांग्रेस ने आगे बढ़ाने और भुनाने की रणनीति को तैयार किया .संसद सत्र के दौरान अंबेडकर अपमान के मुद्दे को कांग्रेस ने उठाया और देश भर में कांग्रेस की प्रदेश इकाइयो ने प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ और मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा शुक्रवार को हुई बैठक में इस मुद्दे की रणनीति पर चर्चा कर इस मुद्दे को भुनाने की योजना को तैयार किया गया. कांग्रेस सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस को लगता है यह मुद्दा बड़ा और भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है जिससे बीजेपी और मोदी सरकार को घेरा जा सकता है इसलिए कांग्रेस सोमवार को एक बार फिर से पूरे देश में उठाएगी और जनता के बीच इसी बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को आगे ले जाएगी.
संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी काफ़ी महीनों से बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रही है वही गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पीड़ी के बाद कांग्रेस पार्टी को एक नया राजनीतिक अवसर मिल गया केंद्र सरकार को घेरने और अंबेडकर के मुद्दे को भुनाने का. संसद की शीतकाकिन सत्र में लगातार अंबेडकर विवाद पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने ज़ोर दार हंगामा कर एक दूसरे पर आरोपों लगाए और घेरते नजर आए.
अंबेडकर पर कांग्रेस की मेगा प्लानिंग
बाबा साहब अंबेडकर के अपमान मामले पर कांग्रेस गृहमंत्री और मोदी सरकार पर हमलावर है इसी कड़ी में अब सोमवार को भी कांग्रेस पूरे देश भर में अलग अलग राज्यो में प्रेस कांफ्रेंस और आंदोलन के रूप में उठाती नजर आएगी. सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा हर राज्यो में बड़ी प्रेस कांफ्रेंस और बड़े दलित नेताओ को उतारने की योजना को तैयार किया जा रहा है.सूत्रो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे ने पार्टी के नेताओ की अपने आवास पर बैठक बुलाई जिसमे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक समित अंबेडकर विवाद पर चर्चा और रणनीति को तैयार किया गया. कांग्रेस के नेताओ को लगता है की अंबेडकर विवाद लोगो की भावनाओ से जुड़ा मुद्दा है जिसको कांग्रेस उठा कर मोदी सरकार को घेरने में सफल जाती नजर आ रही है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
अंबेडकर पर कांग्रेस एक बार फिर मोदी सरकार को इस तरह घेरेगी
संसद सत्र खत्म होने के बाद अब सड़क पर कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग करेगी, कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर अमित शाह और प्रधानमंत्री से माफ़ी और इस्तीफ़े की मांग कर रही है. सूत्रो के मुताबिक़ अंबेडकर मुद्दे को कांग्रेस छोड़ेगी नहीं ,देश भर में बाड़ी बड़ी प्रेस कांफ्रेंस और अंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस की आगामी सीडब्ल्यूसी की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा.