कर्नाटक, शिवमोगा। मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयानों से ऐसा रिश्ता है जैसे गुड़ का मिठास से। दोनों को आप एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकते। सांसद ने कर्नाटक के शिवमोगा में एक हिंदू समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि” आप सभी अपने घरों में हथियार को तैयार कर रखें, जिस किसी के घर में हथियार नहीं हैं वो सब्जी काटने वाले चाकू में ही धार बना कर रखें, न जानें कब कैसी स्थिति बन जाए”।
दरअसल, यह बयान उन्होंने शिवमोगा में हिंदू कार्यकर्ता की हत्या का जिक्र करते हुए दिया है। प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, कब कैसी स्थिति बन जाए कोई नहीं जानता। हम सभी के पास अपनी सुरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमारे घरों में घुस आता है और हम पर हमला करता है, तो करारा जवाब देना हमारा अधिकार है।
बोली- हिन्दुओं को तोड़ने का नया तरीका लव-जिहाद
सांसद ने आगे कहा कि देश में लगातार जिहादी मानसिकता के लोग जिहाद करने पर उतर आएं हैं। उन्होंने हिन्दुओं को तोड़ने का नया तरीका लव -जिहाद अपनाया है। लोग दिन-रात इसके प्रयास में जुटें हुए हैं। आपलोगों को सतर्क रहना होगा। खासकर हमारी बहु-बेटियों को इसका ध्यान रखना होगा।
बहू- बेटिओं को सर्तक रहने की सलाह
शिवमोगा में हिंदू जागरण वेदिके के सम्मेलन में प्रज्ञा ने कहा, “सन्यासी कहते हैं कि ये दुनिया, जिसे भगवान ने बनाया, उसमें सारे पापियों का खात्मा हो। अगर नहीं किया तो यहां प्यार की सच्ची परिभाषा बच नहीं पाएगी। इसलिए उन्हें जवाब दें जो लव जिहाद जैसे कामों में शामिल हैं। अपनी लड़कियों को बचाएं, उन्हें जीवन का सही मूल्य सिखाएं।”