Corona New Version
इंडिया न्यूज
Corona New Version:जबकि दूनिया में करोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं पर एक नई खबर सापने आ रही है। बताया जा रहा है की इजराइल में कारोना का एब नया वेरियंट सामने आया है। वहॉं के लोग इससे संक्रमित पाये गए हैं। लेकिन डब्लयू एच ओ ने इस पर कोई बात नहीं की है।
दो वेरिंट का मिला जुला रूप
रिपोट के अनुसार ये ओमिक्रॉन के दो वेरिंट का मिला जुला रूप है। आपको बता दें कि देश के हेल्थ डिर्पाटमेंट ने कहा है कि इजराइल से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।
Corona New Version
इसके लिए दवाई
इसके संक्रमण से हल्का बुखार आता है और सिर में दर्द रहता है। इसकी ये अच्छी बात है कि इसके लिए दवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।(Corona New Version)
Connect With Us : Twitter Facebook