- इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Corona Update देश में जब से केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को घोषणा की, तब से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही, संक्रमण से लोगों के मौतों के आकंड़ों में भी कमी आई है। रविवार को जारी केंद्र सवास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घटों में देश कुल 10,488 नए कोरोन के मामले दिखाई दिये हैं। जबकि इस वायरस के संक्रमण से 313 नागरिकों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रायल ने जारी की कोरोना की रिपोर्ट (Corona Update)
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में विगत 24 घंटों में 12,329 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुई है। देश में मौजूदा समय कुल 1,22,714 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं, जोकि गत कई महीनों बाद सबसे कम आकंड़े दिखाई दिये हैं।
रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के बाद देश में कोरोना संक्रमण मामलों के संख्या बढ़कर 3,45,10,413 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से देश 4,65,662 लोगों की जाने चली गई हैं। (Corona Update)
Read More : Weather Update बारिश से बेहाल आंध्र, तमिलनाडु व केरल , पानी में बह रहे शव
Read More : Weather Update कर्नाटक के शिवमोग्गा ओर मलनाड में भारी बारिश
Read More : Weather Update सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी व बिजली गिरने की भी आशंका
Connect With Us : Twitter Facebook