Corona Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Update पिछले कई दिन से देश में कोरोना संक्रमण के केस 13 हजार के आसपास आ रहे हैं। इन आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार ने राहत की सांस ली है। वहीं सर्दी आते ही संक्रमण ज्यादा जानलेवा हो गया है। पिछले कुछ दिन से संक्रमित लोगों के मरने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो संक्रमण से 501 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुरुवार को 340 लोगों की जान गई थी।
Corona Update 3.38 करोड़ के पार हुई संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 38 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 4 लाख 62 हजार से ज्यादा है।
Corona Update 13 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है। इसका असर यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 416 पर आ गई है, जो कि 267 दिन में सबसे कम है। वहीं, ओवरआॅल रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पहुंच गया, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
Also Read : Delta Variant बढ़ी चिंता 41 हजार लोग संक्रमित मिले
Connect With Us : Twitter Facebook