इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Update देश में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 31,382 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने और इस दौरान 318 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई। कोरोना के सक्रिय मामलों में बड़ी राहत है। वर्तमान की बात देश में सक्रिय मामले अब एक फीसदी से घटकर 0.89% हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट भी 97.78 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक 84.11 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। ताजा 318 मौतों के साथ कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 4,46,368 हो गई। पिछले 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे।
Corona Update मार्च 2020 के बाद एक्टिव केस सबसे कम
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.89 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। जबकि देश में कोरोना की रिकवरी दर 97.78 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोरोना एक्टिव मरीज अभी 3,00,162 हैं। देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 3,28,48,273 हो चुका है। पिछले साल मार्च की तुलना में कोरोना रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है।
Corona Update कुल कोरोना टेस्ट 55.59 करोड़
देश में कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 55.59 करोड़ है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 91 दिनों में 3 प्रतिशत गिरकर 2.07 % दर्ज किया गया। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 25 दिनों में 3 प्रतिशत गिरकर 2% दर्ज हुआ।
Read More : New Cases Of Corona ,में फिर आया उछाल
Read More : लाओस की गुफाओं में पाए गए Corona संक्रमण फैलाने वाले चमगादड़
Read More : Corona के Original Strain से बनी Antibody variants से लड़ाई में मददगार नहीं