Corona Update Today 23 February 2022
इंडिया न्यूज, दिल्ली :
Corona Update Today 23 February 2022 देशभर में कोरोना की तीसरी लहर के बीच केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बता दें कि देश में कल की अपेक्षा आज थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, वहीं मृतकों की संख्या में भी काफी इजाफा आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े की मने तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,102 नए केस सामने आए हैं। वहीं 278 लोग जिंदगी की जंग भी हारे। भारत में सक्रिय मामले मात्र 1.64 लाख (1,64,522) ही बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब रिकवरी दर 98.42% हो गई है।
जानें देश का हाल (Corona Recent News)
- कुल संक्रमित केस: 4,28,67,031
- एक्टिल मामले: 1,64,522
- रिकवरी: 4,21,89,887
- कुल मौत : 5,12,622
अब तक लग चुकी इतनी डोज
केंद्र द्वारा तीसरी लहर के खात्मे के लिए कई कड़े प्रयास किए गए हैं जिसको लेकर राज्य सरकारों को भी कई कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। वैक्सीन के आंकड़े को देखें तो यह आंकड़ा 176 करोड़ के पार
कर चुका है वहीं अब तक जांच करवाने वाले लोगों की संख्या 76.24 करोड़ हो गई है।
Also Read : Corona Update Today 22 February 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,405 नए मामले, 235 लोगों ने गंवाई जान
Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट
Connect With Us : Twitter Facebook