Corona Update Today 25 February 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona Update Today 25 February 2022 देशभर में कोरोना की तीसरी लहर थमती नज़र आ रही है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 13 हजार 177 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से एक दिन में 294 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 29,194 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

कल यानी वीरवार की बात करे तो कोरोना के 14 हजार 148 केस सामने आये थे जबकि बुधवार को 15,102 मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। मिजोरम और केरल को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से कम हो गया है।

20 जनवरी को आए थे सबसे अधिक केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर का पीक आया था। तब एक दिन में ही संक्रमण के 347254 मामले दर्ज किए गए थे। अब पिछले 24 घंटे में 13,177 केस आए हैं। इस हिसाब से देखें तो पीक आने के 35 दिन में ही नए मामले 96 फीसदी तक घट गए हैं।

हालांकि केस की संख्या में मौतों के मामलों में खास कमी नहीं देखी जा रही है। अभी भी रोजाना औसतन 300 के करीब मौतें दर्ज हो रही हैं। राज्यों के आंकड़ों पर गौर करें तो केरल में अभी भी कोरोना के 48,152 एक्टिव मामले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 15,595 एक्टिव केस हैं। केरल में अभी भी काफी मौतें हो रही हैं।

टीकाकरण की रफ़्तार तेज़

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। अब तक 176.47 करोड़ वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। इस बार आई कोरोना की लहर भी पिछली दोनों लहरों की तुलना में हल्की रही। कुछ एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अब कोरोना जल्द ही एंडेमिक स्टेज में पहुंच जाएगा। हालांकि देश के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना को लेकर अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। कोविड एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल किसी नई लहर की आशंका कम है, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता कि अब कभी कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी। क्योंकि यह वायरस लगातार खुद में बदलाव करता रहता है।

Also Read : Corona Update Today 24 February 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 लोगों ने गंवाई जान

Connect With Us : Twitter Facebook