इंडिया न्यूज, (Corona Update Today) : भारत में आज फिर कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट के अनुसार आज 26 सौ से भी कम केस सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार आज 2529 नए संक्रमित मरीज सामने आए आए हैं।

जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,04,463 हो गई है। मालूम रहे कि कोरोना के केसों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कुल मिलाकर अभी भी कोरोना पूर्ण रूप से गया नहीं है, इसलिए अभी भी हमें कोरोना को मात देने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

इतने हुए एक्टिव मामले

भारत में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या लगातार घटकर अब 32,282 रह गई है। वहीं आज 12 लोगों ने कोरोना से जंग हारी है। अब मौत का कुल आंकड़ा 5,28,733 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि औसत 20-30 लोग प्रतिदिन उक्त वायरस से दम तोड़ रहे हैं।

218.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी

विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

वर्ष 2020 में इतनी हो गई थी संक्रमितों की संख्या

देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।

ऐसे करें खुद का बचाव

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

ये भी पढ़ें : पीएफआई के 200 ठिकानों फिर एनआईए के छापे, 170 सदस्य हिरासत में लिए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube