इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। आज फिर इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,377 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
इतने लोगों ने गंवाई जान
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,23,753 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,496 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,20,622 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,88,65,46,894 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
देश में कुल इतने एक्टिव केस
गुरुवार को देश में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को देश में कोरोना के 2,927 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 17,801 एक्टिव केस हो गए हैं।
बच्चों व वयस्कों का टीकाकरण जारी
देश में दैनिक संक्रमण या पॉजिटिविटी दर 0.71 फीसदी है, यह काबू में होने का संकेत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.63 फीसदी है। देश में अब तक 4,25,30,622 संक्रमित महामारी को मात दे चुके हैं। मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। देश में बच्चों व वयस्कों का टीकाकरण व बूस्टर डोज का काम जारी है। अब तक कुल 188.65 खुराक लगाई जा चुकी है।
Corona Update Today 29 April 2022
ये भी पढ़ें : देश के 16 राज्यों में 2-10 घंटे के बिजली कट, राजधानी में भी बिजली कटौती का असर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube