इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Vaccine विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी नहीं दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मंजूरी मिलने में और समय लग सकता है। इसके लिए संगठन ने भारत बायोटेक को Covaxin की मंजूरी के लिए और आवश्यक डेटा जमा कराने को कहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग (EUA) की मंजूरी जल्द ही मिलने की उम्मीद जताई थी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कहा था कि उसने आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए कोवैक्सीन से संबंधित सभी डेटा WHO को सौंप दिया है और इसके फीडबैक का इंतजार कर रहा है।
Corona Vaccine जल्द मंजूरी की उम्मीद जताई थी
स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा था कि डब्लूएचओ जल्द ही कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देगा। इससे पहले खबर सामने आई थी कि भारत के इस टीके को 5 अक्टूबर तक आपात उपयोग के लिए डब्लूएचओ से मंजूरी मिल जाएगी।
Corona Vaccine तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में Covaxin पाया गया है 77.8 प्रतिशत प्रभावी
कोवैक्सीन तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में 77.8 प्रतिशत की प्रभावी पाया गया था। इसे भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट की आफ वायरोलाजी (NIV) के सहयोग से विकसित किया था।
Read More : Corona Update 20 हजार से भी कम नए मामले, 179 मौतें
Read More : Corona Blast At Indore सेना के 30 अफसर कोरोना पॉजिटिव