Coronavirus New Cases Again In NCR

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Coronavirus New Cases Again In NCR एनसीआर (NCR) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। गाजियाबाद (Gaziabad) के दो प्राइवेट स्कूलों (two school) और नोएडा (noida) के एक स्कूल में छात्रों (students) के साथ ही अध्यापकों (teachers) सहित अब तक कुल 21 लोग कोरोना से संक्रमित 21 people infected with corona) पाए गए हैं।

गाजियाबाद (Gaziabad) में दो प्राइवेट स्कूलों में 5 छात्र संक्रमित मिले हैं। वहीं नोएडा (noida) के एक स्कूल में तीन अध्यापकों सहित 16 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए एक्सई वैरिएंट की आहट के बीच भारत में कोरोना के नए केस मिलना चिंताजनक है।

पहले ही दो साल तक बंद रहे हैं स्कूल

कोरोना के कारण पहले ही दो साल तक स्कूल बंद रहने के बाद अब स्कूल खुले हैं, लेकिन नए मामले मिलने से फिर चिंता बढ़ने लगी है। जिन तीन स्कूलों में कोरोना के नए केस मिले हैं, ऐहतियातन प्रशासन ने उन्हें तीन दिन तक बद करवा दिया है ताकि चेन को तोड़ा जा सके। बीच में स्कूल की छुट्टियां हैं, इसलिए अब स्कूल 19 अप्रैल से खुलेंगे। नोएडा के स्कूल में एक हफ्ते तक आनलाइन पढ़ाई करवाने का निर्णय लिया गया है।

12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लगाई जा रही वैक्सीन

गाजियाबाद सीएमओ के अनुसार 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कोराना का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में 15-18 साल के 100 फीसदी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 61.55 प्रतिशत किशोरों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष के 40.54 फीसदी बच्चों को पहली डोज लगाई गई है। इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज 13 मई से लगनी शुरू होगी।

Also Read : Corona Update Today 11 April 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 861 नए केस

कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश

गाजियाबाद सीएमओ ने कहा कि स्कूलों को कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को साथी का खाना व पानी की बोतल शेयर न करने की हिदायत दी गई है। उन्हें दो गज दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब होगी, तो उसे स्कूल को जानकारी देनी होगी।

Also Read : Corona Update Today 12 April 2022 – पिछले 24 घंटे में सामने आए 796 नए केस, 19 लोगों ने गंवाई जान

Connect With Us: Twitter Facebook