नई दिल्ली: उज़्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत की खबर के बाद , भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान सामने आया है, भारत ने कहा की हम उज़्बेकिस्तान के ड्रग रेगुलेटर से लगातार संपर्क में हैं। आपको बता दें की नोएडा में स्थित फार्मा कंपनी मैरियन बायोटेक लिमिटेड (Marion Biotech Limited) की बनी कफ सिरप डॉक 1 मैक्स सिरप (Dok 1 Max Syrup) को पिने के बाद उज़्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई थी।
भारत ने अपने बयान में कहा की “केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के निर्देशों के तहत, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) 27 दिसंबर, 2022 से मामले को लेकर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रीय दवा नियामक के नियमित संपर्क में है।”
मैरियन बायोटेक एक लाइसेंस प्राप्त निर्माता है और उसके पास ड्रग्स कंट्रोलर, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्यात उद्देश्यों के लिए डॉक मैक्स सिरप और टैबलेट बनाने का लाइसेंस है। कफ सिरप के सैंपल को जाँच के लिए चंडीगढ़ के रीजनल ड्रग टेस्टींग लैबोरेट्री (RDTL) भेज दिया गया है।