India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर उनके समर्थन में उनके जैसे कपड़े पहनकर उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान अव्यान तोमर के पिता राहुल तोमर ने कहा कि, हम हमेशा नतीजों के दिन यहां आते हैं। पार्टी ने उन्हें ‘बेबी मफलर मैन’ का नाम भी दिया है। आगे उनके पिता ने कहा कि, जब भी चुनाव नतीजों का दिन होता है। हम पूरे परिवार के साथ हमेशा आते रहे हैं। 2013, 2015 और 2020 हमेशा चुनाव नतीजों के बीच ये अपने बेटे के साथ आते रहे हैं।
जूनियर केजरीवाल के नाम से मशहूर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रामलीला मैदान में शपथ ले रहे थे, तो जूनियर केजरीवाल ने समारोह में आए बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उनका दिल जीत लिया था। शपथ ग्रहण समारोह में अव्यान तोमर (जूनियर केजरीवाल) को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। आप नेता राघव चड्ढा और सोमनाथ भारती ने भी नन्हे तोमर के साथ सेल्फी क्लिक कराई थी।
इस गेटअप में नजर आए जूनियर केजरीवाल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जूनियर केजरीवाल अव्यान तोमर चश्मा पहने, नकली मूंछे लगाकर शर्ट-पैंट में एक बड़ी सी जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। जो एकदम केजरीवाल की फोटोकॉपी लग रहे हैं। आपको बतातें चलें कि, इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने लाल स्वेटर, काला मफलर और चश्मा पहना हुआ था और नकली मूंछें लगा रखी थीं। आप ने तोमर को समारोह में आमंत्रित करते हुए ट्वीट किया था, “बड़ी घोषणा: बेबी मफलरमैन को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.. तैयार हो जाओ जूनियर।”