देश में कोरोना के मामलो में उतार-चढ़ाव अभी भी चल रहे है, भारत में बीते हुए 24 घंटों में कोरोना के 2,424 नए मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,12,437 पहुंच गया है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 28,079 हजार से भी कम हो गई है। बीते 2 दिनों में एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम होती दिख रही है।

24 घंटे में 3 लोगों की हुई मौत

24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,814 हो गई है। इन नई मौतों में केरल के दो और पश्चिम बंगाल का एक मरीज है।

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हुई दर्ज

इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,57,544 पहुंच गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत शामिल है।

ठीक होने वाले मरीजों का दर- 98.75 %

कोरोना से ठीक हुए मरीजों की दर बढ़कर 98.75 % पहुंच गई है। इसके अलावा दैनिक सकारात्मकता दर 2.65 % रिकॉर्ड हुई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.27 % दर्ज की गई है, 24 घंटे के भीतर सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 514 मामलों की गिरावट दिखाई दी है।

ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav: पहलवान बनना चाहते थे ‘नेताजी,’ कैसे बन गए उत्तर प्रदेश के सीएम