COVID-19: Is this a sign of the return of Corona?
पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस
20 हजार से बढ़कर 26 से ज्यादा हुए
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले काफी दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी। एक सप्ताह लगातार कम होने के बाद पिछले दो दिन से लगातार बढ़ रहे मामलों ने कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है। बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम हो गए थे।
Also Read: Paddy Purchase : केंद्र सरकार का नया फरमान लाखों किसानों के लिए बना मुसिबत
COVID-19 : केरल में नहीं हो पा रहा कंट्रोल
केरल एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। पूरे देश में मिले मामलों में से आधे से ज्यादा मात्र केरल से हैं। गुरुवार को केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 122 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया कि पिछले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए कुल मामलों में से 55 से 60 फीसदी से ज्यादा मरीज अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं, 40 प्रतिशत कोरोना मामले महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से सामने आए।
COVID-19 : 2 लाख 75 हजार एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 75 हजार 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।