Covid-19 Meeting: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी हो गई है। अचानक तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने डराना शुरू कर दिया है। यह सब देखते हुए अब केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करने वाले है।

कोविड की स्थिति को लेकर होगी चर्चा

बता दें यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

राज्यों में कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी

वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन पवार ने इसको लेकर बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र ने कोविड-19 पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमित रूप से दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इसी को देखते हुआ आज बैठक रखी गई है।

24 घंटे में 5000 से ज्यादा नए मामले

मालूम हो गुरूवार (6 अप्रैल) को कोरोना के 5,335 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से लगभग 20 प्रतिशत अधिक हैं। यह पिछले 195 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 मामले सामने आए थे।