Covid-19 Update

Covid-19 Update : भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है हालांकि जो नए केस सामने आ रहे हैं उनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग में किसी तरह से हड़कंप मचे। स्वास्थ्य विभाग की तरह से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,830 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना का खतरा टला नहीं है। क्योंकि पिछले एक दिन में कुल 440 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पहले से कहीं ज्यादा है.

Also Read : वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले लोग भी फैला सकते हैं कोरोना का संक्रमण

Covid-19 Update : 14667 मरीजों ने दी महामारी को मात

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 14 हजार 667 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना के ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना के 1 लाख 59 हजार 272 एक्टिव केस बचे हुए हैं। 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 58 हजार 186 लोगों की मौत हो चुकी है।

Connect With Us : Twitter Facebook