Covid Cases Today Update
इंडिया न्यूज नई दिल्ली:
Covid Cases Today Update वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नए मामलों में दूसरे दिन भी थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा आज जारी पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार देश में 3,33,533 केस नए केस सामने आए हैं। कल यह संख्या 3,37, 704 थी। यानी कल की तुलना में देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4171 कम मामले दर्ज कि गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 525 लोगों की मौत हो गई।
Covid Cases Today Update
सक्रिय मामले : 21,87,205
24 घंटोें में जो मरीज ठीक हुए : 2,59,168
शुरुआत से लेकर अब तक ठीक होने वाले मरीज की कुल संख्या : 3,65,60,650
शुरुआत से लेकर अब तक देश में कोरोना से मौतें : 4,89,409
देश में अब तक वैक्सीनेशन : 1,61,92,84,270
Also Read : COVID-19 : दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने की सिफारिश की, एलजी को प्रस्ताव भेजा
जानिए तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब का हाल
तमिलनाडु में 24 घंटों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए और 33 कोविड मरीजों की इस दौरान मौत हो गई। गुजरात में 23,150 नए मामले सामने आए और 15 कोरोना मरीजों की जान चली गई।
पंजाब में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,699 नए मामले सामने आए। वहीं 33 कोविड मरीजों की इस दौरान मौत हो गई। अब तक पंजाब में संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं और 16,948 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 48,564 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच चंडीगढ़ केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के 1,149 नए मामले सामने आए। इसके बाद चंडीगढ़ में कुल केस बढ़कर 84,884 हो गए हैं।
Also Read : Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटे में आये 3.47 लाख से ज्यादा नए मामले
Connect With Us : Twitter | Facebook