India News ( इंडिया न्यूज़ ) Covid Variant In Uk : हाल ही में ब्रिटेन में कोविड वायरस के नए वेरिएंट ने कोहराम मचाया हुआ है। बता दें, इस वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। वहीं इंग्लैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, EG.5.1 वेरिएंट ओमीक्रॉन से पैदा हुआ है। इसे पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में पहली बार डिटेक्ट किया गया था। तब से हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि EG.5.1 जिसे एरिस का उपनाम दिया गया है, यह सात नए कोविड केस में एक का कारण बन रहा है।

5.4 फीसदी मरीजों में कोरोना की पुष्टी की गई

ब्रिटिश हेल्थ एजेंसी के मुताबिक रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के जरिए करीब 4,396 सैंपल लिए गए। इनमें से 5.4 फीसदी मरीजों में कोरोना यरस की पुष्टी की गई। वहीं, पिछली रिपोर्ट में ये संख्या 4,403 में से 3.7 फीसदी थी। बता दें कि कोरोना के मामले बीते दिनों के मुकाबले बढ़ा है। खासकर बुजुर्गों को यह नया स्ट्रेन निशाना बना रहा है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है और लोगों को कोरोना नियम का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

WHO ने दी चेतावनी

बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो सप्ताह पहले ही EG.5.1 वेरिएंट पर उस वक्त नजर रखना शुरू कर दिया था, जब डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से अब पहले से बेहतर सुरक्षित हैं। हालांकि सभी देशों को अपनी सतर्कता में अभी कमी नहीं लानी चाहिए। एशिया में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 31 जुलाई को इसे कोविड के नए वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया गया।

ये भी पढ़े- भारत ने इस प्रोजेक्ट के लिए श्रीलंका को दिए 45 करोड़ रूपए, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत का ऐसे किया धन्यवाद