India News (इंडिया न्यूज),CP:जहां दिल्ली को भारत का दिल कहा जाता है। वहीं कनॉट प्लेस (CP) को दिल्ली का दिल कहा जाता है। कनॉट प्लेस दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी मशहूर है। दिल्ली घूमने आने वाले लोग खरीदारी के लिए कनॉट प्लेस जरूर आते हैं। इसी कनॉट प्लेस में बीती रात एक अनोखी घटना घटी। यहां विज्ञापन के लिए कई डिजिटल बोर्ड लगे हुए हैं, जिन पर अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन चलते रहते हैं, लेकिन 23 अगस्त की रात को अचानक इस विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने लगा।

पुलिस ने बंद कराई विज्ञापन बोर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 23 अगस्त की रात 10:30 बजे कनॉट प्लेस में हुई। इस दौरान हमेशा की तरह लोग कनॉट प्लेस में घूम रहे थे, लेकिन तभी अचानक इस विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने लगा। इसे देखकर लोग भी चौंक गए और घटना का वीडियो बनाने लगे। तभी एक व्यक्ति ने विज्ञापन बोर्ड का वीडियो बना लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विज्ञापन बोर्ड को बंद करा दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने विज्ञापन बोर्ड को हैक कर लिया और उसे अपने फोन से कनेक्ट करके इस तरह के अश्लील वीडियो चला रहा था।

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

इससे पहले भी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, जब स्टेशन परिसर में लगे विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने लगे थे, पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि 3 लड़कों ने मिलकर ऐसा किया था। अब जब फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है तो माना जा रहा है कि लड़कों ने वाईफाई का इस्तेमाल करके मोबाइल को कनेक्ट किया और वीडियो चलाया।

भागा, कूदा और रास्ते में ही मिल गए यमराज, असम गैंगरेप के आरोपी के कुछ ऐसे छूटे प्राण