इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Joshimath Landslide): उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं ने सभी को हैरान कर दिया है. इसी बिच जोशीमठ के आपदा का असर भारतीय सेना के बैरकों पर भी दिखने लगा है.सूत्रों के मुताबिक, जोशीमठ में सेना के कुछ बैरकों में दरार आई है.
जिसके बाद सैनिकों को वहां से दूसरे बैरक में शिफ्ट किर दिया गया हैं.साथ ही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ में मंगलवार को सेना के आला अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा भी किए है.
सूत्रों का कहना है कि दरार उन बैरकों में ही आई है जो नदी के करीब है. और ये दरारें करीब एक हफ्ते पहले से देखी जा रही है. जिसके बाद सुरक्षा के वजहों से यहां रहने वाले सैनिकों को ऊपर की तरफ के बैरक में भेज दिया गया.जब की सेना का बिग्रेड हेड क्वार्टर पूरी तरह सुरक्षित है.
आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का बटालियन भी सुरक्षित है. और आईटीबीपी की तीन कंपनी स्टैंड बाई पर हैं. जानकारी के मुताबिक, सेना और आईटीबीपी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. क्योंकि ज़्यादातर दरार का असर निचले इलाके पर है.
Also Read: नाटू-नाटू गाने के लिए अवॉर्ड मिलते ही भावुक हुए एमएम कीरावानी, टीम को दिया सारा क्रेडिट