Aligarh News: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं ने सभी को हैरान कर दिया है। इसी बीच अलीगढ़ के कंवरीगंज इलाके में भी कई घरों में दररा की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों में इन दरारों से काफी दहशत का माहौल है।

एक स्थानीय ने जानकारी देते हुए कहा है कि “हमारे कुछ घरों में पिछले कई दिनों से दरारें आ गई हैं। जिससे हम सभी लोग दहशत में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। हमने इस बात की शिकायत भी की है। मगर नगर निगम के अधिकारी कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। केवल आश्वासन दे रहे हैं। हमलोगों को इस बात का डर है कि कहीं यह घर गिर ना जाए।”

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बिछाई गई थी पाइप लाइन

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई थी। जो कि कथित तौर पर लीक हो रही है। जिसके कारण घरों में दरारें आ रही हैं। वहीं एक स्थानीय अफशा मशरूर ने बताया है कि “करीब 3-4 दिन हो गए हैं। हमने विभाग को इसके बारे में सूचित भी किया है, मगर अभी तक कोई भी मदद प्रदान नहीं की गई है। हम सभी को आतंक में जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

नगर निगम ने लिया मामले का संज्ञान

इसके साथ ही नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि मामले में विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि “हमें अभी सूचना मिली है कि कांवरीगंज क्षेत्र में कुछ मकानों में दरारें आ गई हैं। मामला अभी पूरी तरह से संज्ञान में नहीं आया है। अब हम अपनी टीम को मौके पर भेजेंगे और नगर निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Also Read: जोशीमठ में आज होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, ढहाए जाएंगे असुरक्षित भवन, एजेंसियों ने जमाया डेरा