India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक चोर ने एक दुकान से न सिर्फ करीब 2.5 लाख रुपए चुराए, बल्कि चोरी के साथ एक टाइप किया हुआ पत्र भी छोड़ गया, जिसमें उसने अपनी बेबसी और माफीनामा लिखा है। यह घटना रामनवमी के दिन हुई। खरगोन के जमींदार मोहल्ले में चोर ने फूड सप्लायर जुजार भाई के घर का शटर तोड़कर करीब 2.5 लाख रुपए चुरा लिए।

चोरी कर छोड़ा टाइप किया हुआ पत्र

हैरान करने वाली बात यह है कि चोर ने न सिर्फ 2.5 लाख रुपए चुराए, बल्कि चोरी के साथ एक टाइप किया हुआ पत्र भी छोड़ गया, जिसमें चोर व्यापारी को नाम से संबोधित करते हुए लिख रहा है- “आप मुझे जानते हैं और मैं इसलिए चोरी कर रहा हूं, क्योंकि मैं कर्जदारों से परेशान हूं। कर्ज चुकाने के बाद करीब 6 महीने बाद मैं आपको यह रकम लौटा दूंगा। मैं आपसे और बेटे से माफी भी मांगूंगा।” अब चोर और चोर का पत्र चर्चा का विषय बन गया है।

डॉक्टर भी हैरान! नसों में जमा ज़हरीला कोलेस्ट्रॉल होगा छू-मंतर, बस रोज़ सुबह खाली पेट पी लो ये देसी जूस

पत्र में क्या लिखा?

पत्र में चोर ने लिखा कि, “सबसे पहले जूजर भाई, मैं आपसे माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूँ। मैं आपके मोहल्ले का ही हूँ। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। मेरे ऊपर बहुत बड़ा कर्ज है, मैं आपके पैसे लौटा दूंगा, लेकिन इसमें मुझे थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा था। तब से मैं आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं, इसलिए मैं न चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। अगर मैं पैसे नहीं चुराऊंगा तो जेल चला जाऊंगा, इसलिए मैं रात को आपकी दुकान के पिछले शटर से पैसे निकाल रहा हूं और सिर्फ उतने पैसे निकाल रहा हूं। जितने मेरे पास कर्ज चुकाने के लिए हैं, बाकी सामान के साथ मैं कुछ नहीं करूंगा।

क्या इस्तीफा देंगे भगवंत मान? BJP नेता के घर धमाके के बाद सुखबीर बादल के इस बयान के बाद मचा हंगामा

व्यवसायी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर पीड़ित व्यवसायी जूजर भाई का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, ”कोई व्यक्ति पिछले दरवाजे से आया और शटर उठाकर बैग में रखे 2 लाख 85 हजार से ज्यादा रुपए ले गया। उसने एक पत्र भी छोड़ा है। मेरी दुकान के सामने से कई लोग गुजरते हैं, अब मैं कैसे कह सकता हूं कि वह कौन हो सकता है।”

इस पूरी घटना पर पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है। कोतवाली के एएसआई अरशद खान का कहना है कि शिकायतकर्ता जूजर भाई ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। चोर दुकान का शटर उठाकर पैसे ले गया। उसने एक पत्र भी छोड़ा है। हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

सपने में दिख जाए ये 5 चीजें तो समझो होने वाली है धनवर्षा! मां लक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके दरवाज़े, क्या हैं स्वप्न शास्त्र के चमत्कारी इशारे?