India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड को देश अभी भूला भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक और ऐसी ही खबर आई है। आरोप है कि प्रेम विवाह के एक साल बाद पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसने अपने देवर और सास को फोन कर कहा कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला नजीबाबाद के हल्दौर थाना क्षेत्र का है। यहां 29 वर्षीय दीपक कुमार अपनी पत्नी शिवानी और 1 साल के बेटे वेदांत के साथ रहता था।
खुद ले गई थी डॉक्टर के पास
बताया जा रहा है कि, दीपक रेलवे विभाग में टेक्निकल कर्मचारी था। 4 अप्रैल को दीपक की घर पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। हालांकि उसकी पत्नी खुद ही हार्ट अटैक का शोर मचाकर उसे डॉक्टर के पास ले गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की चौंकाने वाली बात सामने आई। इस पर मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोप लगाया कि पत्नी ने नौकरी और फंड हड़पने के लिए हत्या की है। मृतक के भाई पीयूष ने बताया- हम हल्दौर के गांव मुकरंदपुर के रहने वाले हैं। दीपक कुमार मेरा बड़ा भाई था। 17 जनवरी 2024 को उसने चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से प्रेम विवाह किया था।
Video: भूखे-प्यासे रामभक्तों पर अचानक कौन फेंकने लगा अंडे? पुलिस के उड़े होश…अब ‘सिंघम’ करेंगे तांडव
ससुराल में ठीक नहीं था शिवानी का रवैया
ससुराल में शिवानी का रवैया ठीक नहीं था। वह मेरी मां से भी मारपीट करती थी। परिवार में कलह से बचने के लिए दीपक नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहा था। शुक्रवार को शिवानी का फोन आया। उसने बताया कि दीपक को हार्ट अटैक आया है। इससे उसकी मौत हो गई। पीयूष ने बताया- हमें शिवानी पर शक था, क्योंकि दीपक के गले पर रस्सी का निशान था। शिवानी शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराने दे रही थी। फिर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि दीपक की गला घोंटकर हत्या की गई है।
कितने की शिवानी की मदद?
एसपी सिटी के मुताबिक फिलहाल शिवानी से पूछताछ की जा रही है। हत्या का शक है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। अगर शिवानी ने अपने पति की हत्या की है तो उसकी मदद किसने की, इसकी जांच की जा रही है। मृतका के भाई का दावा है कि शिवानी यह सब अकेले नहीं कर सकती, इसमें किसी ने उसकी मदद की होगी।