India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी ने पति की इतनी बेरहमी से हत्या की कि हर कोई दंग रह गया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसके शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से भर दिया। पति मर्चेंट नेवी में काम करता था। पुलिस ने हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी।
क्या है पूरा मामला?
सौरभ राजपूत मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने के इंदिरा नगर में अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 5 साल की बेटी के साथ रहता था। फिलहाल वह नौकरी के सिलसिले में लंदन में तैनात था। जानकारी के मुताबिक, सौरभ कुछ दिन पहले ही लंदन से मेरठ अपने घर आया था। सौरभ और मुस्कान ने प्रेम विवाह किया था। सौरभ ने मुस्कान से साल 2016 में प्रेम विवाह किया था। जिसके चलते उसका परिवार से विवाद चल रहा था। पिछले तीन साल से सौरभ अपनी पत्नी के साथ इंदिरा नगर में किराए के मकान में रह रहा था। उसकी एक पांच साल की बेटी है, जो अभी दूसरी कक्षा में पढ़ रही है।
4 मार्च को लंदन से मेरठ आया था सौरभ
4 मार्च को सौरभ लंदन से मेरठ आया था। जिसके बाद मुस्कान ने आसपास के लोगों को बताया कि वह अपने पति के साथ हिमाचल जा रही है और गेट बंद कर लिया। हालांकि मुस्कान ने खुद ही पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। सौरभ की हत्या की जानकारी मिलते ही मुस्कान की मां थाने पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम से शव बाहर नहीं आया मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की है।
मुस्कान ने पुलिस को क्या बताया?
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि सौरभ की हत्या करने के बाद उसने साहिल के साथ मिलकर शव के कई टुकड़े किए और सीमेंट का घोल मिलाकर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। सौरभ की हत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मुस्कान और साहिल को लेकर पहुंची तो करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद भी शव को ड्रम से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने पूरा ड्रम और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद जांच करने पर पता चला कि मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ की हत्या उसकी ही पत्नी और प्रेमी ने 4 मार्च को की थी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।