India News (इंडिया न्यूज), Crime News: 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई ‘पुलिस कर्मी इंस्टा क्वीन’ अमनदीप कौर के नशा तस्करी से जुड़े बड़े रैकेट की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ से आई विशेष पुलिस टीम ने केनाल थाने में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी महिला से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अमनदीप कौर के किस आईपीएस अधिकारी से संबंध थे, जिसकी आड़ में वह इतने लंबे समय तक अवैध गतिविधियों को अंजाम देती रही।
जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में अमनदीप कौर ने बताया कि उसने अपने भाई, जीजा व खुद के नाम पर जिले में कई महंगे प्लॉट खरीदे हैं। उसने हाल ही में अपनी पुरानी थार गाड़ी एक पुलिसकर्मी के दामाद को बेचकर नई थार खरीदी है। इसके अलावा उसने अपने जीजा को बुलेट मोटरसाइकिल भी गिफ्ट की है। महिला कर्मी के पास हाल ही में खरीदे गए महंगे झुमके समेत भारी मात्रा में सोने के जेवरात हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि उसके पास 2 लाख रुपये की घड़ी और 85 हजार रुपये का चश्मा है, जिसका इस्तेमाल वह इंस्टाग्राम रील बनाने में करती थी।
पूछताछ में महिला पुलिस कर्मी ने दी ये जानकारी
महिला पुलिस कर्मी ने स्पेशल टीम को दो ऐसे प्लॉटों के बारे में जानकारी दी, जो उसने बिना किसी मंजूरी के खरीदे थे, जिनमें से एक की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा जिस बंगले में वह रह रही थी, उसमें महंगे फर्नीचर और आधुनिक सुविधाएं हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी महिला पुलिस कर्मी ने अपने राजनीतिक प्रभाव से मानसा से बठिंडा में अस्थायी अटैचमेंट करवा रखी थी, जबकि इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं थे।
पुलिस गहनता से कर रही जांच
अब सवाल बड़ा हो गया है कि आखिर उसे बठिंडा पुलिस लाइन में किसके कहने पर ड्यूटी दी गई थी। महिला कर्मी सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से भी मशहूर थी। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह अपनी दोस्त सोनू के साथ रहती थी। पुलिस अब सोनू को भी केस में नामजद करने की तैयारी कर रही है। वहीं अमनदीप कौर के दोनों मोबाइल फोन और बैंक खातों की गहनता से जांच की जा रही है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कर्मचारी का ड्यूटी संबंधी पूरा रिकॉर्ड तलब कर लिया गया है।