India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: देश की राजधानी होने के कारण दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। इसके बावजूद अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुटे रहते हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने ऐसे अपराधियों के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह सिंडिकेट दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट का रैकेट चला रहा था। पुलिस टीम ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लाखों रुपये की सिगरेट जब्त की गई है। इस रैकेट के तार गुवाहाटी से भी जुड़े हैं। गिरोह के सदस्य युवाओं को निशाना बनाते थे। उन्हें ऊंचे दामों पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट बेचकर नशे के दलदल में धकेला जाता था।
4 आरोपी गिरफ्तार
उम्मीद जताई जा रही है कि, पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर कुछ हद तक ब्रेक लगेगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेट के अवैध रैकेट की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापेमारी की। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने दिल्ली में दो जगहों पर छापेमारी कर 6.50 लाख सिगरेट स्टिक जब्त की हैं। इसकी बाजार में कीमत 66 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने रैकेट में शामिल अनस (32), साकिब (32), समीर उर रहमान (23) और सागर हसवानी (45) को गिरफ्तार किया है।
युवाओं को बनाते थे निशाना
जानकारी के अनुसार, दिल्ली इंटरनेशनल सिगरेट ब्रांड रैकेट का तार गुवाहाटी (असम) से जुड़ा है। डीसीपी (क्राइम) संजय कुमार सैन ने बताया कि रैकेट के सदस्य युवाओं को निशाना बनाते थे। पुलिस कार्रवाई में इसके बड़े गठजोड़ का खुलासा हुआ है। डीसीपी ने बताया कि ये सिगरेट गुवाहाटी से लाकर दिल्ली में बेची जाती थीं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद लाहौरी गेट इलाके में दो जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी गुरुवार को की गई। इसमें क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय सिगरेट रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए दो जगहों पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने लाहौरी गेट इलाके के कटरा हिद्दु और समोसे वाली गली में छापेमारी की।
डीसीपी क्राइम ने दी ये जानकारी
डीसीपी-क्राइम संजय कुमार ने बताया कि कटरा हिद्दू इलाके में एक गोदाम पर छापा मारकर सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की गई। इसे अनस और सादिक चला रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने समोसे वाली गली में एक बिल्डिंग में छापा मारकर वहां से भी इंटरनेशनल ब्रांड की सिगरेट जब्त की। यह दुकान समीर उर रहमान चला रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। तीनों आरोपियों ने पूछताछ में सागर हसवानी का नाम लिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। सागर गुवाहाटी से सिगरेट लाता था।
‘बर्बादी से बचाओ…’ इस छोटे से देश के आगे नाक रगड़ रहा है ड्रैगन! चंद लोगों ने उड़ा दी जिनपिंग की नींद!