India News (इंडिया न्यूज), Crime News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नोएडा स्थित एक दंपति के परिसरों पर छापेमारी की, जिन पर अपने आवास पर वेबकैम के जरिए मॉडलों के ‘एडल्ट वीडियो’ शूट करने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पोर्न साइट्स के लिए जानी जाने वाली साइप्रस स्थित कंपनी को बेचने का आरोप है। आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को ये जानकारी दी है। संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘सब्दिगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और उसके प्रमोटरों के खिलाफ जांच के सिलसिले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान 8 लाख रुपये नकद जब्त किए।

संघीय जांच एजेंसी ने मॉडलों के बयान किए दर्ज

संघीय जांच एजेंसी ने इन वीडियो में दिख रही कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए। ये वीडियो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान मिले थे। उन्होंने कहा कि ‘सब्दिगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी के खिलाफ जांच की जा रही है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी के मालिक नोएडा के एक पति-पत्नी हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस स्थित कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ के लिए अपने घर से वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे।

ISRO ने किया ऐसा कमाल, आने वाले समय में अंतरिक्ष मिशनों में मिलेगी मदद, भारत की बढ़ती ताकत देख धूल फांकते नजर आए दुनिया के ताकतवर देश

खातों में करोड़ों रुपये होने की मिली जानकारी

ईडी सूत्रों ने बताया कि अब तक कंपनी और उसके निदेशकों के बैंक खातों में 15.66 करोड़ रुपये होने का पता चला है। सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी ने आय का 75 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रख लिया और शेष राशि मॉडलों को दे दी, जिन्हें दंपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर भर्ती किया था।

हाई बीपी वालों के लिए रामबाण! कद्दू के बीज से लेकर लहसुन तक, ये सुपरफूड्स कर देंगे ब्लड प्रेशर कंट्रोल