India News (इंडिया न्यूज),Pahagam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देशभर में तनाव का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों में इस मुद्दे को लेकर अपराध अपने चरम पर है। वहीं एक हैरान कर देने वाली घटना कर्नाटक से भी सामने आई है। दरअसल, कर्नाटक के मंगलुरु में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक व्यक्ति ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए। वहीं फिर इस नारे के बाद आसपास मौजूद भीड़ इतनी भड़क गई कि लोगों ने उस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें यह मामला अब “मॉब लिंचिंग” यानी भीड़ द्वारा हत्या का मामला माना जा रहा है। दिल दहला देने वाली यह घटना कर्नाटक के मंगलुरु के कुडुपु इलाके में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई।
भिखमंगे पाकिस्तान की झोली मे गिरी एक और चवन्नी ? इस देश का मिला साथ
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जब मैच चल रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति मैदान में घुस आया और “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने लगा। इसी चीज को देखते हुए वहां मौजूद भीड़ गुस्से का आ गई, इस दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि भीड़ ने उसे घेर लिया और उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई करना शुरू कर दी। वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन “मॉब लिंचिंग” के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जानिए क्या बोले गृह मंत्री
इस दौरान इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने भी इस घटना को “क्रूर और शर्मनाक” बताया। उन्होंने कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मृतक की गलती हो या न हो, इस तरह से जान लेना एक जघन्य अपराध है।
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, इस राज्य के CM ने कर दी घोषणा