India News (इंडिया न्यूज़), Sheikh Hamdan News: संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने रमजान के पाक मौके पर दुबई में इमामों और मुअज्जिनों को सौगात दी है। क्राउन प्रिंस ने इन सभी के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं। दरअसल, यह बढ़ोतरी दुबई में इस्लामिक मामलों और मजहबी गतिविधि विभाग के तहत संचालित मस्जिदों में सेवा करने वालों पर लागू होगी। जिसके बाद अब इमामों और मुअज्जिनों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
रमजान में दी इमामों को बड़ी सौगात
बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस के इस के पीछे बेहद खास मकसद है। खबरों के अनुसार मानवता और मुस्लिम समुदाय के प्रति इमामों और मुअज्जिनों की सेवा और समर्पण की मानवीय भावना को सम्मान देने के लिए क्राउन प्रिंस ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इस्लाम में इमामों का खास ओहदा है, जो मुस्लिम समुदाय को इस्लामिक रीति रिवाज के मुताबिक मजहबी निगाह पर चलने के लिए दिशा निर्देश देते हैं। वहीं मुअज्जिन वे अधिकारी होते हैं जो अजान के जरिए नमाज अदा करने के लिए घोषणा करते हैं।
अक्सर सुर्खियों में रहते हैं क्राउन प्रिंस
बता दें कि सोशल मीडिया पर क्राउन प्रिंस अपनी दरियादिली के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं। साल 2021 में एक हादसे में उनका दोस्त नदी में गिर गया था, जिसको पानी में डूबने से बचाने के लिए वह खुद कूद पड़े थे। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल रही हैं, जिन पर दुनिया भर में चर्चा होती है।फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है। इस बीच इमामों और मुअज्जिनों के भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्होंने एक बार फिर इसी दरियादिली का परिचय दिया है।