India News (इंडिया न्यूज), CRPF Constable Munir Khan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। इस हमले के बाद भारत एक के बाद एक कदम उठा रहा है। जिससे पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है। इन्हीं फैसलों में एक फैसला पाकिस्तानियों को भारत से वापस भेजना था, जिसके बाद सबसे ज्यादा मुश्किलें उन लोगों के लिए खड़ी हो गई है जो पाकिस्तान में शादी कर चुके है। ऐसी ही कहानी है पाकिस्तान की मीनल खान की है, जिसे भारत के सीआरपीएफ के एक जवान से प्यार हो गया, लेकिन अब दोनों को अलग होना पड़ा। इसके बाद जवान की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं। भारत ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेजने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद की पत्नी को भी अपने पति को छोड़कर वापस पाकिस्तान जाना पड़ा।

मुनीर खान की बढ़ी मुसीबतें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मीनल खान और मुनीर खान ने साल 2024 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की थी। भारत की तरफ से कार्रवाई किए जाने के बाद मीनल खान को देश छोड़ना पड़ा। एक तरफ जहां उनकी पत्नी देश छोड़कर चली गई हैं, वहीं दूसरी तरफ मुनीर खान के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं और अब उनकी नौकरी भी खतरे में है। दरअसल सीआरपीएफ जवान मुनीर खान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कांस्टेबल मुनीर खान ने बिना औपचारिक मंजूरी के एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर ली, जिसके बाद से प्रक्रियागत उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। इसके चलते अब उनके खिलाफ कार्रवाई की बात चल रही है।

कैसी जमीन पर कभी नहीं बनवाना चाहिए घर? जहां नया घर होता है एक सपना लेकिन इस जमीन पर बन जाता है वही अभिशाप

सीआरपीएफ ने क्या बताया?

सीआरपीएफ ने बताया कि कांस्टेबल, जो वर्तमान में 41वीं बटालियन में तैनात है, उसने पहले मीनल खान नाम की एक पाकिस्तानी महिला से शादी करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, विभाग द्वारा प्रक्रिया या मंजूरी दिए जाने से पहले ही दोनों ने कथित तौर पर 24 मई 2024 को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए शादी कर ली। बिना अनुमति के की गई इस शादी के चलते अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रखा

अब रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आ रही है कि कांस्टेबल के आचरण में कई खामियां भी देखने को मिलीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुनीर खान ने अपनी पत्नी का वीजा खत्म होने के बाद भी उसे भारत में रखा और इस बात की जानकारी सभी से छिपाई। मुनीर खान की पत्नी मीनल खान टूरिस्ट वीजा पर वाघा बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई थी। यह टूरिस्ट वीजा 22/03/2025 तक वैध था, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी मुनीर खान ने अपनी पत्नी को भारत में ही रखा और इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी।

5 बीवियां और 26 बच्चे वाला वो हैवान जिसे मिली चूहे की मौत, इस जगह छोड़ गया परिवार, अब बेटा भुगत रहा 3 हजार मौतों की सजा

हाईकोर्ट ने दी राहत

सीआरपीएफ ने कहा कि कांस्टेबल ने सीसीएस (आचरण) नियम, 1964 के नियम 21(3) के तहत आचरण नियमों का उल्लंघन किया है और अब विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित करने के भारत सरकार के निर्देश के बाद मीनल खान को वाघा बॉर्डर से भारत से निर्वासित किया गया था। हालांकि, बुधवार को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने सीआरपीएफ जवान से शादी करने वाली पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान को निर्वासन से अंतिम समय में 10 दिन की राहत दे दी।

‘मुस्लिम मर्दों से साड़ी से छिपानी पड़ी…’, पाक में हिंदू महिलाओं के साथ किया जाता है ऐसा सुलूक, महिला की दास्तां सुन फफक पड़ेंगे आप