India News (इंडिया न्यूज)CRPF Jawan Appeals to PM: शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी छिपाने और वीजा खत्म होने के बाद भी उसे भारत में पनाह देने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। अब मुनीर अहमद ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इनकार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुनीर अहमद ने कहा कि “बर्खास्तगी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उसने वीजा खत्म होने के बाद भी अपनी पत्नी के भारत में रहने की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी। लेकिन मैंने सूचित किया था, मेरे पास सबूत हैं। मैंने सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया और दस्तावेज भी जमा किए।”

कभी परमाणु बमों की धमकी… तो कभी शांति की बात, भारत के खौफ की वजह से डरी शहबाज सरकार ने POK को लेकर दिए नए आदेश

मुनीर ने वीडियो कॉल पर की शादी CRPF Jawan Appeals to PM

मुनीर अहमद और मेनल खान (जो पाकिस्तानी नागरिक हैं) ने 24 मई 2024 को वीडियो कॉल पर शादी कर ली। मुनीर का कहना है कि उन्होंने अक्टूबर में सीआरपीएफ को इस शादी की जानकारी दी थी। इसी साल फरवरी में मेनल खान वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आईं और मुनीर अहमद के साथ रहने लगीं। मार्च में उनका 15 दिन का वीजा खत्म हो गया, जिसके बाद मुनीर ने उनके लिए लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया। एक महीने बाद पहलगाम आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की मौत के बाद भारत में पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्ती बढ़ गई। मेनल खान को डिपोर्ट किया जाना था, लेकिन उन्हें आखिरी वक्त में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से राहत मिल गई।

विभाग दी थी शादी की जानकारी: मुनीर

मुनीर ने बताया कि पत्नी के आने के बाद वह छुट्टी पर था। “मैंने 23 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन की। मैंने अफसरों को सारी बात बताई। मैंने उन्हें उसका वीजा दिखाया और लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन की जानकारी भी दी। फिर अचानक मेरा तबादला भोपाल कर दिया गया। मेरी पोस्टिंग 2027 तक जम्मू-कश्मीर में थी। दूसरी बटालियन में भेजने पर 15 दिन का ज्वाइनिंग टाइम मिलता है। मुझे वह भी नहीं मिला। मुझे ट्रेन का टिकट भी नहीं दिया गया। मैं 41वीं बटालियन में गया और वहां मेरा इंटरव्यू हुआ। उसमें भी मैंने अपनी शादी के बारे में सारी जानकारी दी। मैंने तबादले के खिलाफ महानिदेशक (डीजी) को पत्र भी लिखा, जो अभी प्रक्रिया में है।” मुनीर ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करता हूं कि एक सैनिक होने के नाते मुझे न्याय मिले। मेरी शादी 2024 में हुई है और मैं 2022 से विभाग को जानकारी दे रहा हूं। बताइए इसमें क्या अवैध है?”

बर्खास्तगी पर सीआरपीएफ अधिकारियों ने क्या कहा?

सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि मुनीर अहमद को बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उनके कार्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें ऐसे नियमों के तहत बर्खास्त किया गया है, जिसके लिए जांच की आवश्यकता नहीं है।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने कहा, “मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी के बारे में जानकारी छिपाई और वीजा समाप्त होने के बाद भी जानबूझकर उसे शरण दी। उनके कार्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक पाया गया।”

हौथी विद्रोहियों का इजरायल पर बड़ा हमला… एयरपोर्ट पर हुआ मिसाइल अटैक, तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट