India News (इंडिया न्यूज)CRPF sacks Munir Ahmed: सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात सिपाही मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की और वीजा खत्म होने के बाद भी उसे छिपाए रखा। साथ ही इसकी जानकारी सीआरपीएफ को भी नहीं दी। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था, इसलिए उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया गया।
दरअसल, सिपाही की पत्नी मीनल खान का वीजा 22 मार्च 2025 को खत्म हो गया था। सिपाही ने यह बात भी विभाग से छिपाई। उसने विभाग से यह बात भी छिपाई कि उसकी पत्नी ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है। इस संबंध में सीआरपीएफ की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसा लगता है कि सिपाही मुनीर ने सच्चाई छिपाकर कोर्ट को भी गुमराह किया है।
श्रीलंकन फ्लाइट में चढ़े थे पहलगाम हमले के आतंकी? कोलंबो एयरपोर्ट पर हुई युद्ध स्तर पर तलाशी, फिर मिला कुछ ऐसा कि…
मामला कोर्ट में है
यह मामला जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में लंबित है। हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल को मीनल के पाकिस्तान दौरे पर अगली सुनवाई 14 मई तक के लिए रोक लगा दी है। सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उनके जवान मुनीर अहमद के खिलाफ प्रथम दृष्टया अनुशासनात्मक कार्रवाई की जरूरत है। चूंकि, सिपाही मुनीर ने सबसे पहले 18 अक्टूबर 2023 को सीआरपीएफ में अपने कमांडेंट को पत्र लिखकर पाकिस्तानी नागरिक लड़की से शादी की इजाजत मांगी थी। मामला विभाग में लंबित था। इसके बावजूद बाद में पता चला कि सिपाही मुनीर ने विभाग से शादी की इजाजत लिए बिना ही उससे शादी कर ली थी।
टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत
28 फरवरी 2024 को मीनल टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से भारत आई थी। जहां शादी के बाद वह सिपाही मुनीर के जम्मू स्थित घर पर रह रही है। उसका वीजा 22 मार्च 2025 तक ही वैध था। आरोप है कि सिपाही मुनीर ने बिना एनओसी लिए ही पाकिस्तानी लड़की से शादी कर ली और फिर वीजा खत्म होने के बाद भी उसे अवैध रूप से भारत में रख रहा था।