Cruise Drug Case

इंडिया न्यूज, मुंबई :

Cruise Drug Case तीन अक्टूबर को मुंबई के पास क्रूज पर चल रही ड्रग पार्टी का खुलासा होने के बाद पूरे बॉलीवुड में भूकंप आ गया था। सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज से एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही इस केस के तार अन्य कई हस्तियों के साथ भी जुड़ते दिखे।

इसके बाद इस केस में एक के बाद एक कई नए मोड़ आते गए। केस के मुख्य जांच अधिकारी समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी के हवाले कर दी गई। इस टीम को कुल छह मामलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया।

Cruise Drug Case इन मामलों की जांच करेगी एसआईटी

एसआईटी अब तीन ही मामलों की जांच करेगी। टीम ने तीन अन्य केस को खारिज कर दिया है। एसआईटी  समीर खान, आर्यन खान और अरमान कोहली के मामलों की जांच करेगी। यह जांच आईजी-रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में होगी। इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान शामिल हैं, जिसमें एक चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है।

Cruise Drug Case इसलिए खारिज हुए तीन मामले

यह पता चला कि शेष तीन मामलों में कोई विदेशी संबंध मौजूद नहीं थे और उन्हें एनसीबी जांच से हटा दिया गया था। जिन तीन मामलों को छोड़ दिया गया, उनमें आरोपियों में कोई जाना-पहचाना व्यक्ति नहीं था। तीनों मुंब्रा, जोगेश्वरी और नागपाड़ा में छोटी नशीली दवाओं की बरामदगी से संबंधित मामले मुंबई में दर्ज किए गए थे।

Also Read : नाबालिग विवाहिता से 6 माह में 400 लोगों ने किया रेप

Connect With Us : Twitter Facebook