India News (इंडिया न्यूज), CSIR UGC NET 2023 Admit Card: यूजीसी नेट आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि कल तक थी यानी इसकी अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक था। जो कि इसका परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित होना है। एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा सिटी स्लिप पहले से ही जारी कर दी है। उम्मीदवार अब बेसब्री से इसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
बता दें कि, एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही जारी किया जाएगा। इसका परीक्षा शुरू होने अब सिर्फ तीन दिन बाकी रह गया है, लिहाजा एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकता है। इसे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
इसकी मदद से कर सकेंगे डाउनलोड
उम्मीदवार को अपने लॉग-इन विवरण जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि सारी जानकारी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहना है। यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर 2023 तक देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। (CSIR UGC NET 2023 Admit Card) इसके एडमिट कार्ड को जारी होने के बाद, उससे जुड़ी किसी भी परेशानी के मामले में उम्मीदवार को एनटीए से संपर्क करना होगा।
ऐसे करें सकेंगे डाउनलोड
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध UGC NET 2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन करें और एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट कर लें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक और सेव करें व प्रिंटआउट भी ले लें।
ये भी पढ़े-
- Attack on US Warships: अमेरिकी युद्धपोतों और वाणिज्यिक जहाजों पर ड्रोन से हमला, जानें पूरा मामला
- ‘Abandon Biden’ Campaign: मिनेसोटा में शुरू हुआ ‘बाइडेन छोड़ो’ अभियान, मिशिगन से लेकर इन राज्यों तक फैला