India News (इंडिया न्यूज़), CUET UG रिजल्ट को लेकर छात्रों के लिए ताजा अपडेट है। UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा है कि CUET UG रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी करने के लिए NTA पूरी तैयारी में जुटी हुई है। NTA ने प्रोविजनल आंसर-की जारी की, जिसके बाद आपत्ति दर्ज कराने के लिए 9 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया। NTA बहुत जल्द फाइनल आंसर-की जारी करेगी। इसके तुरंत बाद CUET UG का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। दरअसल, NEET पेपर विवाद के कारण CUET के रिजल्ट में देरी हुई है। रिजल्ट जारी होने के बाद देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे Cuet Ug 2024 का रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।
  • वहां होम पेज पर Cuet Ug 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसे देखने के बाद इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Haryana: हरियाणा में कांग्रेस ने जारी किया बड़ा कैंपेन, इसके ज़रिए सरकार को घेरेगी हरियाणा कांग्रेस

CUET UG में कैसे मिलेगा एडमिशन?

इस साल Cuet Ug 2024 का आयोजन देश के करीब 2157 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 13.48 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसका आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को हाइब्रिड मोड में किया गया था। CUET UG के जरिए करीब 250 यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा। CUET UG परीक्षा में मिले अंकों के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा। CUET के जरिए एडमिशन लेने वाले छात्रों को यह जानना जरूरी है कि बारहवीं में 90 फीसदी से ज्यादा अंक नहीं होने चाहिए, इसलिए तनाव लेने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि, CUET UG 2024 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों को कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। बल्कि, CUET UG 2024 में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए उम्मीदवारों का केवल 12वीं पास होना आवश्यक है।

Gautam Gambhir: 26 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा , गौतम गंभीर करेंगे कोचिंग की शुरुआत