India News (इंडिया न्यूज़) , Cyclone Michaung: मिचौंग तूफान का असर तमिलनाडु में देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान ‘मिचॉन्ग’ के कारण तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसकी वजह से ना केवल तमिलनाडु पर असर हुआ है, बल्कि दिल्ली वालों पर भी हुआ है। तूफान की वजह से कई ट्रेन के रफ्तार थम गए हैं। दक्षिण से आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि स्थिति सामान्य होते ही ट्रेनों का संचालन नियमित किया जाएगा।

रद्द की गई ट्रेन

  • चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई। 5 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से भी रद्द है
  • चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन जीटी एक्सप्रेस 4 को रद्द कर दी गई है । 7 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से भी नही चलेगी।
  • चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई। 5 व 6 दिसंबर को नई दिल्ली से भी यह ट्रेन रद्द है।
  • तिरुअनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई है। 5 व 6 दिसंबर को नई दिल्ली से भी नहीं चलेगी।
  • मदुरै-हजरत निजामुद्दीन तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 दिसंबर को रद्द रहेगी। हजरत निजामुद्दीन से 7 दिसंबर को भी नहीं चलेगी।
  • मदुरै-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द कर दी गई थी। 4 दिसंबर को चंडीगढ़ से यह ट्रेन नही चली
  • तिरुनेलवेल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 4 को रद्द कर दी गई। 7 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से भी नहीं चलेगी।

Also Read: