India News (इंडिया न्यूज़), Dabri Murder: : डाबरी इलाके में एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से देख रही है और जांच में जुटी है। डाबरी मामले को लेकर द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन लगातार इसकी जानकारी मीडिया को साझा कर रहे हैं।
‘आरोपी और पीड़िता एक ही जिम में जा रहे थे’ डीसीपी
द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन का इसको लेकर कहना है कि, ”हमें डाबरी इलाके से हत्या की सूचना मिली। एक 42 वर्षीय महिला की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। टीम ने तुरंत आरोपी की पहचान कर ली और जब टीम उसके घर पहुंची तो उन्होंने पाया कि आरोपी की मौत आत्महत्या से हुई। हमने पाया कि आरोपी और पीड़िता एक ही जिम में जा रहे थे, जहां वे एक-दूसरे से मिले थे। आगे की जांच जारी है।”
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ…