बोधगया, बिहार: बिहार के बोधगया से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की कथित तौर पर जासूसी करने वाली चीनी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चीन से भारत के बिहार राज्य आई चीनी महिला दलाई लामा की जासूसी करने के मकसद से बिहार के बोधगया आई थी। बिहार पुलिस सुबह से इस महिला को ढुंढ रही थी और इसके लिए पुलिस ने बकायदा एक स्केच भी जारी किया था।
चीनी जासूसी महिला का नाम Song Xiaolan और उम्र 50 साल बतायी जा रही है। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर बिहार के बोध गया आए है। वह यहां सालाना होने वाले काल चक्र पूजा में आए है जो दो सालों से कोरोना के कारण रद्द थी। इसके साथ ही धर्म गुरु दलाई लामा का बोध गया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है. चीन की महिला का स्केच जारी होने के बाद दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है।