India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi:कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। ताजा मामला एक हिंदू दलित छात्रा से जुड़ा है, जिसके जवाब पर राहुल ट्रोल हो गए। मंगलवार (27 मई 2025) को दिल्ली विश्वविद्यालय में राहुल गांधी छात्र संगठन से बात कर रहे थे। राहुल अपनी पार्टी और खुद को छात्रों के बीच मसीहा साबित करने में जुटे थे।

राहुल गांधी ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, “हमने तेलंगाना राज्य में दिए गए कॉन्ट्रैक्ट की सूची मँगाई। उसे चेक किया तो पाया कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट दलितों, पिछड़ों या आदिवासियों को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आप लोग राजनीति कैसे करेंगे या राजनीति में कैसे आएंगे?”

यहां देखें वायरल वीडियो

दलित छात्रा ने दिया शानदार जवाब

छात्रा राहुल गांधी की बात बड़े ध्यान से सुन रही थी। राहुल के बोलते ही उसने पलटवार किया। कुछ टाल-मटोल वाले अंदाज में उसने राहुल गांधी से कहा, “हम राजनीति भी नहीं कर रहे हैं सर, हमें राजनीति में इस्तेमाल किया जा रहा है।”राहुल ने छात्रा से बात घुमाते हुए कहा कि वह दूसरी बात है ।हालांकि तब तक उनकी काफी आलोचना हो चुकी थी।

 

लोगो ने दी प्रतिक्रिया

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह वो दूसरा व्यक्ति है जो फूट डालो और राज करो की नीति अपनाता है।वहीं दूसरे यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उन्होंने कहा कि वो दूसरी बात है तो उनकी आवाज़ ‘कोई मिल गया’ के रोहित की तरह लग रही थी।

5 हजार बेरोजगारों को नौकरी दे रही ये बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, इन विभागों में निकाली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई?

बिमारियों का काल हैं पानी में भीगी हुई 2 लौंग, शुगर-बीपी और दांत दर्द सबको लेंगी निचोड़! सिर्फ चबाने से होगा कमाल