India News (इंडिया न्यूज़), DCW Chief In Manipur: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। 19 जुलाई को इस घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। इस घटना में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पीड़ित महिलाओं से मिलने के लिए मणिपुर गई हैं। जहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं के परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटियों के आंसू बहुत दिन तक सोने नहीं देंगे।

अब तक सीएम या बाक़ी प्रशासन क्यों नहीं आया?- DCW अध्यक्ष

दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “मणिपुर की जिन दो बेटियों के साथ बर्बरता की गई मैं उनके परिवारों से मिली। एक लड़की के पति ने फौजी रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा करी। उन्होंने मुझे बोला कि अब तक उनसे मिलने तक कोई नहीं आया है, मैं उनके पास पहुंचने वाली पहली हूं। दूसरी लड़की की मां से भी मुलाक़ात हुई। जब मैं यहां बिना सुरक्षा पहुंच सकती हूं तो अब तक सीएम या बाक़ी प्रशासन क्यों नहीं आया?”

ये आंसू बहुत दिन तक सोने नहीं देंगे- स्वाति मालीवाल

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पीड़िता को गले लगाते हुए वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “मणिपुर की बर्बरता की पीड़ित बेटियों के परिवार से मिली… इनके ये आंसू बहुत दिन तक सोने नहीं देंगे। अब तक इनसे कोई मिलने तक नहीं आया।” इस वीडियो में पीड़ित महिला रोती हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि महिला का चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है।

Also Read: